Sad Shayari in Hindi
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये..[/stextbox] [stextbox id=’info’]तेरे इंतज़ार में यह नज़रें झुकी हैं,
तेरा दीदार करने की चाह जगी है,
न जानूँ तेरा नाम, न तेरा पता,
फिर भी न जाने क्यों इस पागल दिल में एक अज़ब सी बेचैनी जगी है..[/stextbox] [stextbox id=’info’]सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे,
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ,
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की..[/stextbox] [stextbox id=’info’]इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।[/stextbox] [stextbox id=’info’]माना की मोहोब्बत के किस्से मशहूर होते है।
मगर दुनिया के भी कुछ अपने दस्तूर होते है।
दुनिया कायम है इसलिए की वो है पत्थर की।
जबकि शीशे कें दिल ही चकना चूर होते है..[/stextbox] [stextbox id=’info’]जिंदगी कितनी खुबसूरत होती अगर तेरी चाहत अधूरी न होती,
कुछ उलझने कुछ मजबूरीयां होती, बेशक
मगर प्यार में इतनी दूरियां न होती।[/stextbox] [stextbox id=’info’]छोड दी हमने हमेशा के लिए
उसकी आरजू करना..
जिसे मोहब्बत की कदर ना हो
उसे दुआओं मे क्या मांगना !!!.[/stextbox] [stextbox id=’info’]कलम उठाई है, लफ्ज नही मिलता,
जिसे ढूँढ रहा हूँ वो शक्स नही मिलता,
फिरते हो तुम जमाने की तलाश में,
बस हमारे लिए तुम्हें वक्त नही मिलता…[/stextbox] [stextbox id=’info’]छोड़ दिया यारो किस्मत की
लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज….[/stextbox] [stextbox id=’info’]यु ही कभी किसी मोड़ से गुज़र जाएंगे,
लौटेंगे नहीं फिर कहीं निकल जाएंगे..
दिल कहता हैं ले चल कहीं..
किसी रोज़ ले ही जाएंगे.[/stextbox] [stextbox id=’info’]कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
गंभीर है किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता|[/stextbox]