5+Husband Wife Funny Jokes
*पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया पत्नी – कहां हो ? ऑफिस पहुंच गए क्या ? पति– अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है मेरी टांग टूट गई है अस्पताल जा रहा हूं पत्नी– अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जाये नहीं तो दाल गिर जायेगी…
*पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे… पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूं या बच्चे संभालू, मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो। पति: फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था..
*तलाक के केस में कोर्ट का पति को आदेश- आधी पगार पत्नी को देनी होगी . . पति खुशी से अब आधी पगार तो मेरे पास रहेगी
*पति: तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे? (पत्नी खामोश रही) पति चिल्लाकर: मैं इस खामोशी को क्या समझूं? पत्नी: हाय रब्बा! गिन तो रही हूं। चिल्ला क्यों रहे हो?
*पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ। पत्नी- हां, लगाती हूं। अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ। पतिः रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है।
*पत्नीः आखिर औरत क्या-क्या संभाले? तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले, तुम्हारे मां-बाप को संभाले या तुम्हारा घर संभाले। पतिः औरत सिर्फ अपनी जुबान संभाले, बाकी सब अपने आप संभल जायेगा…