Today’s Special Jokes
दिवाली पे दो दोस्त मिले
पहला – मेरे पास बम है, रॉकेट है, फुलझड़ी है, चरखी है, तेरे पास क्या है ?
दूसरा – मेरे पास….मा…..चिस है 🙂 😉
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं
और जो विष पीकर भी अमृत सा मुंह बनाये
उसे पतिदेव कहते हैं !!🙂 😉
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज – बेटी बता कहाँ जाएगी नरक में या स्वर्ग में
लड़की – धरती से बस मेरा मोबाइल और चार्जर मंगा दो, मैं तो कहीं भी रह लूंगी !!
यमराज बेहोश 🙂 😉
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला –
भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी 🙂 😉
मामा – बेटा स्कूल से कब आये
बच्चा – अभी आया मामा
मामा – अच्छा बेटा
मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
बच्चा – GST
मामा – अबे पागल है क्या
बच्चा – अरे GST मतलब
**Government School Teacher**
मामा बेचारा बेहोश 🙂 😉
दो दोस्त बातें कर रहे थे
पहला – यार ये सब चाइना वालों की शक्ल एक जैसी ही क्यों होती है
दूसरा – अरे भगवान् ने सबको अलग अलग बनाया
लेकिन..
जब चाइना का नम्बर आया तो थक गए होंगे
इसीलिए बस….
दे दनादन कॉपी पेस्ट मार दिया होगा !! 🙂 😉
इंटरव्यूअर – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है ?
स्मार्ट लड़का – सर जिससे मिठाई बनती है तो खोया है
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है
इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा
इंटरव्यूअर – जिंदगी में कोई मुश्किल आयी तो क्या करोगे ?
स्मार्ट लड़का – सर किसान के पास जाऊंगा
इंटरव्यूअर – क्यों ?
स्मार्ट लड़का – क्यूंकि उसके पास हल है 🙂
इंटरव्यूअर बेचारा बेहोश होकर गिर पड़ा 🙂
हरयाणवी ताऊ खाट पे लेटा था
घरवाली आई और सीने से लग के बोली –
अब तुम प्यार भी नहीं करते
ताऊ – परे नै हट जा मेरी बीड़ी तोड़ेगी के 🙂 😉
टीचर – अच्छा तो बच्चों आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी
टीचर – बंटू कबीर दास का एक दोहा सुनाओ
बंटू – कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय | खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय ||
टीचर बेहोश 🙂 🙂
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो
साली – जीजू आप बड़े वो हो
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो, आखिर क्या use करती हो ?
साली – फोटोशॉप 🙂 😉
जीजा बेहोश 🙁
पप्पू – ये ट्रेन चल क्यों नहीं रही
टीटी – अरे भारी वर्षा की वजह से ट्रेन लेट है
पप्पू – वर्षा इतनी भारी है, तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते
टीटी बेहोश 🙂 😉
मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा “हाथ कंगन तो आरसी क्या” इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या… इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर स्कूटी चलाती हैं, पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती… 🙂 😉
बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का – पहचाना मुझे
लड़की – नहीं तो
लड़का – अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की – पढ़ती तो मैं थी तू तो रोज मुर्गा ही बनता था 🙂 😉
हो गयी न चौड़े में बेज्जती…
माँ – अजी सुनते हो पड़ोस वाले शर्मा जी हैं ना
बापू – क्या हुआ उनको ?
माँ – अरे उनके लड़के के गणित में 99 नंबर आये हैं
बापू – और 1 नंबर कहाँ गया ?
माँ – वो हमारा बेटा लेकर आया है
बापू – मेरा लट्ठ निकाल तो जरा…🙂 😉
BSNL का इंटरनेट नहीं चल रहा था, पप्पू ने कस्टमरकेयर में कॉल किया
पप्पू – हैल्लो
कस्टमरकेयर – बताइये सर हम कैसे आपकी मदद कर सकते हैं
पप्पू – 5 दिन से मेरा इंटरनेट नहीं चल रहा है, मैं क्या करूं ?
कस्टमरकेयर – सर तबतक कोई और काम कर लीजिये
पप्पू बेहोश 🙂 😉
एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेचकस है क्या ? 🙂 😉
गार्ड बेहोश 🙂 😉
हरयाणवी छोरा इंटरव्यू देने गया
बॉस – हां तो एक बात का जवाब दो
छोरा – पूछ ले
बॉस – तुम्हारे पास ऐसा क्या है, जिसे देखकर हम तुम्हें नौकरी पर रखें
छोरा – जेब में कट्टा रखा है, दिखाऊ के 🙂 😉
पत्नी चारपाई पर सो रही थी, अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,, तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है 🙂 😉
लड़का – अरे सुनो ना
लड़की – हाँ बोलिये
लड़का – मुझसे प्यार करोगी
लड़की – मुझसे प्यार करना आपको महंगा पड़ेगा
लड़का – क्यों ?
लड़की – पहले I phone 7 दिलाओ फिर प्रपोस करना
लड़का – धत तेरे की
साला तेरे से प्यार करना तो सचमुच बड़ा महंगा है 🙂 😉
पप्पू गुस्से में घर से भाग गया, दौड़ता रहा, घंटों दौड़ता रहा…
4 – 5 घंटे दौड़ने के बाद जब थककर बैठा तो पता चला
कि साला
केवल फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते हुए बड़े होते हैं 🙂 😉