10 Husband Wife Funny Jokes
हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिडकी न खटखटा.
मैं बन्द कमरे में बैठा हूँ…. तूफान से सटा
.
.
.
.
यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है मिस काॅल मत देना, बीवी पास बैठी है.
*
औरतों की दुःख की
सबसी बड़ी वजह:
अपनी औलाद को
सुधारने के बजाय ….
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है 😀
*
Q.दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
Ans. घरवाली
Q.कैसे?
Ans. हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है
विवाह क्या है ?
” विवाह ” एक ऐसा गठबंधन है –
जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है , जो पहले कभी थी ही नही.!!
दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर
पति होता है
जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि वो पूरे घर का मालिक है
कहते हैं
जो हँसा, उसका घर बसा।
पर जिसका घर बसा, उससे पूछो……
वह फिर कब हँसा??
वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी, पत्नी की नहीं हो सकती ?
.
गलती ..!!
शादीशुदा जिंदगी, कश्मीर जैसी है ।
खूबसूरत तो है परंतु , आतंक बहुत है
मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है..
बीवी को लगता है…. माँ सिखा रही है…
और माँ को लगता है बीवी सिखा रही है …