10 Husband Wife Funny Jokes

हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिडकी न खटखटा.
मैं बन्द कमरे में बैठा हूँ…. तूफान से सटा

.
.

.
.

यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है मिस काॅल मत देना, बीवी पास बैठी है. 😛

*

औरतों की दुःख की
सबसी बड़ी वजह: ☝🏻🙄

अपनी औलाद को
सुधारने के बजाय ✋🏻😌….

अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है ☝🏻😀

*

Q.दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?

Ans. घरवाली

Q.कैसे?

Ans. हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है

🤣🤣🤣😅😅😁

विवाह क्या है ?

” विवाह ” एक ऐसा गठबंधन है –

जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है , जो पहले कभी थी ही नही.!!

😜😜

दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर

पति होता है

जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि वो पूरे घर का मालिक है

😁 😁 😂😂😝😝😝😝

कहते हैं👌

जो हँसा, उसका घर बसा।

पर जिसका घर बसा, उससे पूछो……

वह फिर कब हँसा??

😀😀😀😀😀😀

वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी, पत्नी की नहीं हो सकती ? 🤔

.
गलती ..!!

😆😆😂😂

शादीशुदा जिंदगी, कश्मीर जैसी है ।
खूबसूरत तो है परंतु , आतंक बहुत है

😝😝😝😆😆😆😅😅😅

मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है..

बीवी को लगता है…. माँ सिखा रही है…
और माँ को लगता है बीवी सिखा रही है …

😜😂

You may also like...