WHATSAPP STATUS

रान बैठा हूँ वक़्त का धागा ले कर..*
*रूह को रफू करूँ, कि अपने खवाब बुनूं…*



मुझे तो रातभर ये
सोचकर नींद
नहीं आती कि..🤤

पता नहीं मेरी वाली
खाना बनाना सीख रही होगी या
मुझसे ही बनवाएंगी..🤨✌🏿✔



आसमां में निशाना लगाएं रखिए..
मगर जमीं पर पांव जमाए रखिए….!!



जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया,

हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया..



वो अक्सर देती है मुझे मिसाल परिंदों की..!

साफ़-साफ़ नहीं कहती की मेरा शहर छोड़ दो..!!



*गरमी शुरु हो रही है*

*शादी शुदा मर्दो के लिए एक सलाह*

*जब भी फ्रिज से पानी की बोतल निकालो,*
*तो उसे भर कर ही वापस रखो,*
*वरना लैक्चर पानी की बोतल से शुरू होगा* *और*

*पता नहीं किस बोतल पर खत्म होगा।*
😛😜😝😂
*🙏जन हित मे जारी.🙏*


*पढ़ना मेरे लिए इतना*

*मुश्किल काम नहीं है*

*जितना मुश्किल काम घर वालो को*

*यकीन दिलाना है कि मै पढ़ रहा हूं*
*लोग कहते है दिल की सुनो..*❣
____________________________________
*लो सुन लिया अब बताओ ये…*🤨
.
*धक धक धक धक” का क्या मतलब होता है_*🤔
🤣😂😜😂🥰 💓



एक नेता एक गाँव में जाता है,
ग्रामीणों से पूछता है कि तुम्हारी कोई समस्या है तो बताओ ?

गाँव वाले कहते हैं 2 समस्या हैं.

नेता कहता है बताओ ?

ग्रामीण : गाँव में डॉक्टर नहीं है.

नेता फोन पर किसी से कुछ बात करता दिखाई देता है और फिर कहता है ये काम तो हो गया, दूसरा बताओ..

ग्रामीण : गाँवमें कोई भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है!


#सिर्फ ☝ आवाज़ देने से 🗣 कारवां रुका #नहीं_करते, 😒
#देखा 👀 यह भी जाता है ☝ कि पुकारा 😏 #किसने_हैं ।। 


You may also like...