Funny Status
दर्द दिलों के कम हो जाते, पेमेन्ट अगर टाईम पे आ जाते
मेरी बात ध्यान से सुन, अगर तू मुझे ना मिली तो मैं मर जाऊँगा, पर किसी और पर।
पहले हाथ से लिखा प्रेम पत्र देते थे, अब टचस्क्रीन फ़ोन पर टाइप करके भेज देते हैं, इश्क़ में ये दुनिया फिर से अँगूठा-छाप हो गयी।
गुजरूँगा तेरी
गली
से अब
गधे
लेकर क्योंकि ..तेरे
नखरों
के
बोझ
मुझसे
अब
उठाए
नहीं
जाते।
अगर मंदिरों में #FreeWiFi होता, तो में सबसे बड़ा धर्मिक होता!
कुछ लोगों को snapchat filter की जरुरत नहीं होती क्योंकि उनकी शक्ल पहले से ही कुत्ते जैसी होती है।
Ok को Kk लिखने वाली लड़किया ही आगे, चलकर तीसरे विश्व युद्ध का मुख्य कारण बनेगी!
जीवन कठिन है और ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ हो।
किस्मत आजमा
चुका हूं,
नसीब
आजमा रहा
हूं,
FACEBOOK पर एक
लड़की पटाने
के चक्कर
में
15 लड़के
पटा चुका
हूँ।
साला आज Jio के कारण रिकॉर्ड हि टूट गया, सामने से लड़की बोली तू फोन काट, काल मे करती हूँ ..
किसी को ताबीज के लिए शेर के नाखून चाहिये हो तो, अभी से बता देना, कल मैं
नाखून काटने वाला हूँ।
शादीशुदा लोग कुंवारे से ज्यादा जीते हैं, लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वो ही मांगते रहते हैं।
काले धन को छोड़ो ये सोचो, प्रधानमंत्री को विदेश से कैसे लाया जाये।
मेरे महबूब के चेहरे पर pimple निकल आये है, पहले से ही थे वो चाँद, अब तो सितारे भी संग लाये है!!
हमने तो साला अब सोचना ही छोड़ दिया, जब से विद्या बालन कहने लगी है की … जहां सोच वहा शौचालय।