Funny Status
जब बेहद प्यार हो चुका था, तब उसने बताया कि ये DP मेरी नहीं है।  
शुक्र हे Whatsapp हिंदी में नहीं है, वरना Last Seen अंतिम दर्शन कहलाता..
आजकल जो लडके  बाबाओं जैसी दाढ़ी बढ़ाकर रखते है, ये मुंह फेसवॉश 
 से धोते 
है या शैन्पू से।
जब जब इस धरती पर नारी का अपमान हुआ है तब तब बुरा हुआ है..और बना लो अनुष्का पर चुटकुले..हाय लगी है भाभी की। 
उसकी नादानी तो देखो यारो … पगली मेरे ही Status को अपने Whatsapp में लगा कर मुझे ही जला रही है। 
एक समय ऐसा भी था जब कछुआ छाप अगरबत्ती को बिना तोड़े अलग करने पर भी घर में इज्जत बढ़ जाती थी।।
शहर में इतने स्कूल हो गए हैं, कि ऑफिस के लिए कोई भी शर्ट खरीदो, किसी ना किसी स्कूल यूनिफार्म से मैच हो ही जाते हैं।
जिन लड़को को ज़िन्दगी में किसी लड़की का नम्बर तक नही मिला, वही लड़के शादि के बाद अपनी बिवी से पिटते है..

 
																											 
																											 
																											 
																											 
																											 
																											 
																											 
																											 
																											