Short Story
किसी को judge मत करो (Don’t Judge a Person)
एक 24 साल का लड़का ट्रेन की खिड़की से बाहर देखकर चिल्लाया और अपने पापा से कहा…
पापा, वो देखिये सारे पेड़ पीछे जा रहे है !
पापा ने smile दिया और पास में बैठा एक couple उस लड़के की तरफ दया भावना दिखाते हुए देखा, इतने में लड़का फिर चिल्लाया…
पापा, वो देखिये सारे बादल हमारे साथ भाग रहे हैं !
उस couple से रहा नहीं गया और उस बूढ़े अदमी से कहा कि “आप इसे किसी अच्छे डॉक्टर को क्यूँ नहीं दिखाते?”
बूढ़े अदमी ने हँसकर कहा, हम लोग अभी हॉस्पिटल से ही आ रहे हैं, मेरा लड़का बचपन से अंधा था और उसे आज ही अपनी आँख मिली है।
अपने परेशानियों से सीखो (Learn From Your Problems)
एक अदमी अपने सबसे पसंदीदा गधे के कहीं जा रहा था, रास्ते में वो गधा एक बड़े से एक गड्ढे में गिर गया।
उस गधे को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए उस इंसान बहुत मेहनत की लेकिन उसे बाहर निकाल नहीं पाया, काफी प्रयासों के बाद उस इंसान ने गधे को जिंदा दफना देने की सोची।
और वो उस गधे के ऊपर मिट्टी डालने लगा।
ऊपर मिट्टी पड़ने की वजह से गधे को वजन महसूस होने लगा और उसने अपना शरीर हिलाकर मिट्टी को नीचे गिरा दिया और उसके ऊपर खड़ा हो गया। वो अदमी मिट्टी डालता गया और गधा उसे नीचे गिराकर उस पर खड़ा होता गया।
अदमी जितना ज्यादा मिट्टी डालता गया गधा उतना ऊपर आता गया, और दोपहर तक वो गधा बाहर निकलकर घास खा रहा था।