Funny Short Motivational Story
एक गांव में एक बड़ा सा तालाब था।वह तालाब में बहुत सारे मगरमच्छ,शांप, मेंढक और कई प्रकार के जीव रहते थे।इतने डरवाने पानी के भीतर किसी भी व्यक्ति को जाने की हिम्मत नहीं होती थी।भला क्यों कोई अपनी जान गवाना चाहेगा। एक दिन गांव के कुछ लोगो के दिमाग में आया की क्यों ना एक रेश करवाई जाए।रेस में अगर जो भी इस तालाब को एक किनारे से दूसरे किनारे तक पहुँच जायेगा उसे बहुत बड़ा इनाम दिया जायेगा।
फिर क्या था कुछ दिनों बाद रेश का दिन आया।रेश को देखने के लिए कई लोग आये थे पर उस रेश में कोई हिसा नही लेना चाहता था।कई तेराके भी वहा हिसा लेने आये थे पर सभी मगरमच्छ की बात सुन कर डर से उस रैश में हिसा लेने से मना कर दिये।बहुत देर तक इंतजार किया गया पर कोई तालाब के अंदर नहीं जाना चाहता था की अचानक से एक आदमी नदी में कूद कर जल्दी जल्दी तैरने लगा और तैरते तैरते वह तालाब के दूसरी और जा पहुँच।
यह देख सभी आश्चर्य चकित हो उठे।एक व्यकति ने बोला आपने बड़े ही बहादुरी का काम किये है।आप इस रेश के विजेता है,आपको इसके लिए इनाम दिया जायेगा।मीडिया के कई लोग उसे घेर कर खड़े हों गए और सवाल करने लगे की आप में इतनी हिमत कहा से आयी।।आपने यह कार्य कैसे कर लिया।।वगेरा वगेरा।।।
तभी वह व्यकति बोला “इनाम विनाम तो हम ले लेंगे,ये सब छोडो आप लोग ये बताये की मुझे धक्का किसने दिया?’