Sad Shayari
  
       by     
       Sachin
     
     ·
                          April 2, 2020
          
                                
      
      
        
          
 आए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है, और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं…!!
 
 बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है, मगर मेरी मोहब्बत नहीं…
 तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने पे लेकिन,
कोई अपना जब नजरअंदाज करता है
तो बस सहा नहीं होता..!
 
 कितनी अजीब बात है ना,
देखो तो हम तो ना मिल सके,
लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे अश्क़ हमेशा मिलते रहते हैं..!
 
 आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है..!
 उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई.. धीरे धीरे..
 प्यार तो सब करते है,
कोई दिल से करता है तो कोई दिमाग से…!
 बूंदों का सवाब समझ सकता है.. वही,
जो वाकिफ़ हो भीग जाने के हुनर से..
 कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्युकी जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं..!