Happy Valentine Day SMS in Hindi | वैलेंटाइन डे SMS भेजें अपने प्रियजनों को
Top 35 Valentine Day SMS in Hindi
दोस्तों इस वैलेंटाइन वीक पर अपने प्यार के हमसफ़र को ये वैलेंटाइन SMS भेजकर उनसे अपने प्यार का इजहार कीजिये| यहाँ हमने एक से बढ़कर एक कई रोमांटिक SMS लिखे हैं जो आपकी गर्लफ्रेंड या आपके बॉयफ्रेंड को बहुत ही पसंद आयेंगे| इन SMS को आप यहाँ से कॉपी करें और भेज दें अपने हमसफ़र के पास ताकि उनपर आपके प्यार का रंग और गहरा हो सके और आप दोनों के प्यार की नजदीकियां और बढ़ें| और हाँ अगर आपको ये SMS बेहद पसंद आये हों तो हमको कमेन्ट में धन्यवाद लिखना ना भूलिए क्यूंकि हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही रोमांटिक SMS लेकर हाजिर होते रहेंगे ताकि आपका वैलेंटाइन डे एक यादगार दिन हो सके….
1. दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था
2. आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो
3. आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
4. कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी
5. मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए
6. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
7. वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली
8. न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
9. न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरों से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी
10. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
11. तेरी यादों ने इस तरह बसा रखा है मुझ में इक शहर
कहीं भी जाऊं वीरानियाँ नसीब नहीं होती
12. इस वैलेंटाइन डे पर
पत्नी ने पूछा
आपको क्या पसंद है
और हम उन्हें देखते रहे
13. आज बस..तू सामने बैठ
मुझे तेरा दिदार करने दे
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे
14. चलो ये भी ठीक है शायद यूँ ही कटेगा अब सफ़र
तुम वहाँ से याद करना, हम यहाँ पर मुस्कुराएँगे
15. तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
16. तुम जिन्दगी में आ तो गये हो
मगर ख्याल रखना
हम ‘जान’ दे देते हैं
मगर ‘जाने’ नहीं देते
17. मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम
18. एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है
19. मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है
पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी
20. सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता
बल्कि वो तो वक़्त के साथ और मजबूत और गहरा होता जाता है
21. बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
22. दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे
मुहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे
23. कभी रजामंदी, तो कभी बगावत है इश्क
मोहब्बत राधा की है, तो मीरा की इबादत है इश्क
24. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है
25. ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं
26. हमने सुना है कि इश्क इतना मत करो
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ कि ए मैरे दोस्त
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए
27. कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते हैं
28. उसको देखकर दिल बेसबर होता है इस क़दर
जैसे सहर की रौशनी देख कोई परिंदा शोर करता है
29. हमारा प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे
एक दूसरे के बीन रह ना पाये
यही रब से दुआ है
30. दिल करता है जिंदगी तुजे दे दूँ
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूँ
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूँ
31. दिल धड़कता हैं तेरे लिये
साँसे चल रही हैं तेरे लिये
क्या तुम मेरे साथ
ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लिये
32. यूँ हर पल सताया न कीजिये
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये
33. इश्क में हर बात अजीब होती है
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है
34. इश्क़ की हद पार कर जायेंगे
प्यार के दीप जलायेंगे
ख़ुशियों के गुलदस्ते सजायेंगे
चाहत क्या होती है
इस दुनिया को आज हम बतायेंगे
35. चले गए हैं कुछ पल के लिए
मगर करीब हैं हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए