Happy Shayari

गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना.


जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं…


मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं..


खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हँसती नजर आएगी


कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का के बहाना ढूंढ लूँ…


चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,
तुम हमें ढूढों…हम तुम्हे ढूढ़ते हैं…


दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,
जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी…


पुरानी गलतियों को सोचकर सिर्फ दिल उदास होता हैं,
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी “आउट ऑफ़ फैशन” नही होता हैं.


तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना हैं हमारी.

You may also like...