Funny Shayari
by
Sachin
·
March 24, 2020
- उसने मेहंदी लगा राखी थी, हमने उसकी डोली उठा रखी थी, हमको पता था की वो बेवफा निकलेगी, इसीलिए हमने उसकी बेहेन व् पता रखी थी.
- जुबान में थी नरमी… पर ज़माने के नाटक देख, मुझे भी आगयी गर्मी.
- आशिकी की हद तो देखो एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तोउस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़कीके साथ सेल्फी खींच कर पोस्ट किया – “Me with My ex girl Friend”. at शमशान घाट’
- आधी रात को हम दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं.
- ऐ दोस्त, उदासियों की वजह तो बहुत हैं जिन्दगी में,
पर बेवजह ख़ुश रहने का मजा ही कुछ और हैं.
- लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.
- नफ़रत न करना कभी हमसे, हम यह सह नहीं पायेंगे,
बस एक बार कह देना कि जरूरत नही तुम जैसे दोस्तों की,
आपकी कसम आपको पीटने आपके घर तक चले आयेंगे.