10+Teacher Student Jokes
टीचर-क्यूं
पप्पू-वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी।
……………………
पप्पू, टीचर से-यहां हम बातें कर रहे हैं और आप हमें पढ़ाने में लगी हैं!
…………………
3.टीचर-अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो?
स्टूडेंट- ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर!
टीचर-क्या बकवास है हिंदी में बताओ?
स्टूडेंट-सुंदर लाल चड्ढा…
………………………………….
4.टीचर: पप्पू, चलो अब मुझे वॉटर का फॉर्मूला बताओ…
पप्पू-HIJKLMNO
टीचर-गधे! ये क्या बकवास है…
पप्पू– आपने ही तो वॉटर का फॉर्मूला H to O बताया था।
………
5.टीचर- बताओ तुम्हार होमवर्क कहां है…
पप्पू– मैडम फेसबुक पर चेक करिए, मैंने स्क्रीनशॉट अपलोड कर दिए हैं और आपको टैग भी कर दिया है।
……………
6.बीमार पप्पू को देखने उसकी टीचर उसके घर आईं। टीचर ने देखा कि मोनू बिस्तर पर सिर के बल खड़ा हुआ है ।
टीचर – मैंने सुना था कि तुम बीमार हो पर तुम तो शीर्षासन कर रहे हो!
पप्पू – मैम बीमार ही हूं। अभी सिरदर्द की गोली खाई है, कहीं गलती से पेट में न चली जाए, इसलिए सिर के बल खड़ा हूं!
……………………………….
7. टीचर (बिगड़ैल स्टूडेंट से)-देखो बेटा,जुआ नहीं खेलते। यह ऐसी आदत है…
कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।
बिगड़ैल स्टूडेंट-बस, मैडम! मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा।
………………………………………….
टीचर-बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए।
चिंटू-क्यों मान लूं? आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया।
टीचर-अरे मान ले न! मानने में तेरे क्या जाता है?
चिंटू-ठीक है सर।
टीचर-हां, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए, तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे?
चिंटू-20!
टीचर-कैसे?
चिंटू-मान लीजिए ना! मानने में आपका क्या जाता है?
थोड़ी देर बाद एक आदमी आया।
स्कूल के प्रिंसीपल कम मालिक ने अपने आपको व्यस्त दिखाने के लिए, फोन का रिसीवर उठाया और अपॉइंटमेंट देने
के अंदाज़ में बोलने लगा। उसे लगा सामने वाला अपने बच्चे का एडमिशन करवाने आया है।
फिर फोन रखने के बाद।
प्रिंसीपल आदमी से,”हां, आप बताएं कितने बच्चे हैं?”
आदमी: बीएसएनएल (BSNL) से आया हूं, टेलीफोन एक्टिवेट करने के लिए।
गाड़ी से उतरकर थोड़ा नाच लें…,
मन शांत होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!
…………
इस कलयुग में रुपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पाएगा, जितना रुपए के लिए इंसान गिर चुका है…
सत्य वचन
………………………..
रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,,
प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
.
.
पर
रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,,
शायद कोई जिन्दगी बच जाए।
……………………
वो लाख बार हार के भी,
नहीं हार सकता..!
………………………….
………………………
एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिए….
आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है….!
……………
…………
और कभी रास्तों पर चलते-चलते रिश्ते बन जाते हैं…!
……
वरना
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं…!
………………….
आज मैं समझदार हूं, इसलिए खुद को बदल रहा हूं…।।