मज़ेदार चुटकुले

विदेशों से मेरा बहुत पुराना नाता है।

बचपन मे जब माँ डाट देती थी तो में

“रूस” जाया करता था। 😀 


कुछ अमीरों की चर्चा…😳😳

किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया

और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है

और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!


समर मे कितना ही….
गन्ने वाला रस,
निबू पाणी,
पुदिना- कैरी पना,
छाछ-दहीलस्सी
पिले….

*थंडक तो मायके जाकर ही पडती है…


लड़का: तुम्हारा नाम क्या है

लडकी: SILENT LADY

लड़का: ये कैसा नाम है

लड़की(शर्माते हुये):
हिंदी में… “शाँती बाई”!!

You may also like...