Husband Wife joke

मरते हुए पुरूष ने अपनी पत्नी को अपने पास बुलाया और धीमें से बोला-
सावित्री, मेरे मरने पर दुकान मोहन के सुपुर्द कर देना।
.
पत्नी (पति से) – मोहन! उससे अच्छी तो मुकेश दुकान चलायेगा।
.
पति ने बात मान ली। ‘अच्छा, अच्छा। राम को मेरी कार दे देना।‘
.
पत्नी ने फिर सलाह दी- पर मेरे ख्याल में कार संजीव के पिता को चाहिए
उन्हें रोजाना सात मील दूर काम परजाना पड़ता है।
.
पति – चलो, कार संजीव के पिताजी को ही दे देना, लेकिन मेरा यह
मकान महेश को दे देना।
.
इस पर पत्नी बोली- महेश को तो यह शहर पसंद ही नहीं है, मेरे विचार
में……….
.
पति से अब नहीं रहा गया। वह दर्द से कराहा और बोला –
सावित्री! एक बात बताओ,
*मर कौन रहा है – मैं या तुम?*

You may also like...