Husband Wife Jokes
पति:- अगर मुझे लाटरी लगी तो तुम क्या करोगी?
पत्नी:- आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाउंगी
मैं भी खुश और आप भी खुश
पति:- बीस रुपये की लगी है ये ले दस और निकल ले..!!
कल एक पत्नी ने अपने पति से कहा:
मै छुपती हूँ तुम मुझे ढूंढो
अगर ढूंढ लिया तो हम शॉपिंग पर चलेंगे
आज दुसरा दिन है पत्नी अब खुद ही पति को ढूंढ रही है..!!
एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी
बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला हो गया
दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी !!
————————————–
मैंने कल अपने एक स्कूल टाइम के दोस्त को फोन किया और पूछा कि वो क्या कर रहा है,
तो उसने बोला वह एक विशेष प्रकार की रिसर्च पर काम कर रहा है। जोर डालने पर उसने बताया कि
.
.
He is currently working on
“Aqua-thermal treatment of ceramics, aluminium and steel under a constrained environment”
I was impressed!
.
.
बाद में सोच सोच के दिमाग पर जोर दे के समझ आया कि
बर्तन धो रहा था गरम पानी से.. बीबी की निगरानी में .. !