Husband Wife Jokes
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बंद रखने को कहा…
पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा : डॉक्टर साहब, ये जादुई चीज कितने की आती है?
पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो !
———————————-
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली – अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोले- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है।
पति (पत्नी से)- प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
पत्नी- तो क्या मैं आपको नहीं करती? मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं।
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू… आप ही तो मेरी दुनिया हो..!!
पति (पत्नी से)- आज मैंने सात मक्खियां मारीं, तीन नर, चार मादा।
पत्नी- तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?
पति- तीन मक्खियां सिगरेट के पैकेट पर बैठी थीं। चार आईने के सामने।
पप्पू – आज मुझे एक मैसेज आया और उसके बाद मेरा मोबाइल बंद हो गया।
चप्पू – अरे!! ऐसा कौन सा मैसेज आया?
पप्पू – बैटरी लो
चप्पू – मुझे फॉर्वर्ड कर दे, लोगों के मजे लेंगे….
पम्पू बीवी से: नर्स अभी तक नींद की गोली नहीं लाई।
बीवी: नहीं
पम्पू: उसे कहो जल्दी भेजे। मुझे नींद आ रही है फिर रह जाएगा तो वो कहेगी आपने गोली नहीं खाई।
पति- पत्नी की लड़ाई हो गई।
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी, पति के पास आई और बोली-
इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगते। एक काम करते हैं, थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं।
पति- ठीक है, क्या करना है? बोलो…
पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो… और मैं आपको माफ कर देती हूं।