Funny Jokes

पिंकी – कल तुम्हारे घर ताला लगा था कहाँ गयी थी

चिंकी – पति के साथ पिकनिक मनाने

पिंकी – फिर तो खूब मजा आया होगा

चिंकी – नहीं यार मेरे पति पानी लेने उतरे थे
तुरंत बस चल पड़ी वो बस स्टेण्ड पर ही रह गए

पिंकी – फिर ?

चिंकी –
.
.
.
.
फिर क्या पूरे रास्ते प्यासा ही रहना पड़ा 🙂 🙂


सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था

“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो

महिला – भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?

फेरी वाला – हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये 🙂


पिताजी के समय का फेमस गाना –

“मेरा नाम करेगा रौशन,
जग में मेरा राजदुलारा”

हमारे ज़माने का फेमस गाना –
“पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा”

हमारे बच्चे अब गाते हैं –
“ओ बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है” 

You may also like...