पक्के वाले दोस्त वह होते हैं जिन्हें
2 दिन गाली ना दो तो
पूछने लग जाते हैं
क्या हुआ भाई नाराज है क्या!!
सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।
मित्रों में ऐसी कौनसी विशेषता है,
जो रिश्तेदारों से भी बढ़कर है..?
उत्तर मिला…
मित्र सिर्फ मित्र होते हैं,
वे सगे, चचेरे, ममेरे, फुफेरे,
मौसेरे और सौतेले नहीं होते हैं।
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो
इतने साल हो गए कुछ नही बदला
बस बदलाव आया तो सिर्फ़ इतना की
अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है!
Latest Dosti Jokes With Images
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो
इतने साल हो गए कुछ नही बदला
बस बदलाव आया तो सिर्फ़ इतना की
अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है!
जब में पैदा हुआ तो फरिश्तें बोले
“हमारा एक और भाई आ गया !”
और जब तू हुआ तो शैतान बोले
“अरे यार !! हमारी लाईन में Competition बढ़ता ही जा रहा है”