Funny Jokes
अच्छे दोस्त कितना भी रूठे
उन्हें मना लेना चाहिये
क्यूंकि
वो साले अपने सारे राज जानते हैं! :p
हंसी के लिये गम कुरबान
खुशी के लिये आंसू कुरबान
दोस्त के लिये जान भी कुरबान
और
अगर दोस्त की girlfreind मिल जाए तो
साला दोस्त भी कुरबान!
भारत का सबसे बड़ा confusion दिन कोनसा
सोचो..सोचो
नही मालूम???
जिस दिन रक्षाबंधन और फ्रेंडशिप डे एकसाथ हो!
वही सच्चा दोस्त है जो शराब पीके उलटी होने पर
पीठ थपथपाए
कुल्ला करने को पानी दे
और पूछे अगर फ्रेश महसूस हो रहा हो तो 1 हल्का बना दूँ
बाकी सब मतलबी हैं!
पहला दोस्त- यार मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके
बर्थडे पे अपनी बहन की नयी हीरे की अँगूठी चुरा के देदी
दूसरा(थप्पड़ मार के)- अबे कमीने तेरी बहन मेरी गर्लफ्रेंड है
मैंने ही उसको महँगी अँगूठी दी थी
पहला – तो साले मरता क्यों है
तेरे ही घर में ही तो वापस की है
तेरी बहन को!
पहला दोस्त: बता माँ के आंसुओं मे और बीवी के आंसुओं मे क्या फर्क है?
दूसरा दोस्त: यार माँ रोती है तो दिल दुखता है, बीवी रोती है तो जेब!
1st Dost :- Kal main raat ko bathroom gya toh andar bhoot tha.
2nd Dost :- To phir kiya hua???
1st Dost :- Hona kiya tha mei bhoot se bola
Tum kar lo humari to waise hi nikal gayi.
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे.
तभी एक चिल्लाया :- अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है.
तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ.
पहला दोस्त :- कमीने मे चिल्ला – चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही
दुसरा दोस्त :- साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था
कमीना दोस्त
दो दोस्त कई दिनों बाद मिले
पहला – और भाई क्या हाल हैं
दूसरा – हाल बहुत बुरा है यार
पहला – क्यों क्या हुआ
दूसरा – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी
कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल
अब मरने तक की नौबत आ गयी है
पहला – सही है भाई.. मजे तेरे ही हैं!!
इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड!!
छोटू: यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता
दोस्त: तो बंद कर दे
छोटू: लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती!
भाजपा आज है, कल नहीं।
कांग्रेस कल थी, आज नहीं।
लेकिन.. समाज और दोस्त कल भी था
आज भी है और कल भी रहेगा,
इसलिए..
पार्टीयो से ज्यादा
समाज और दोस्त.. के साथ रहिये।