Funny jokes

पति: “आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!”

पत्नी: “नमक ठीक है… सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो

******

पति: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं”

पत्नी: “चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है

********

पति दूध पीकर: छीः ये कैसा दूध है ?

बीवी: वो केसर ख़त्म हो गया था जी

तो मैंने आपकी जेब से ‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया

क्योंकि -इसके दाने -दाने मे है केसर का दम 

******

मेरे एक “Facebook Friend” ने Post किया कि-

काश कि तुम मौत होती, एक दिन ही सही मेरी तो होती 

तो मैंने भी Comment कर दिया कि भाई –

अगर वो मौत होती तो एक दिन सबकी होती

भाई ने तुरन्त ही Unfriend कर दिया…

बताइये अब तो Logic भी देना गलत हो गया !!

*********

ग्वार फली ₹100 किलो…सोचो, पढी लिखी होती तो…कितना भाव खाती।

काली मिर्च ₹1000 में एक किलो सोचो अगर गोरी होती तो…कितना भाव खाती

******

हमने तो अब सोचना ही छोड़ दिया,जब से विद्या बालन कहने लगी है

की…जहां सोच वहा शौचालय !”

*****

पिंटू : दादी नींद नहीं आ रही है | TV देख लूँ

दादी: मुझसे बातें कर ले..

पिंटू : दादी क्या हम हमेशा 6 ही रहेगें..? आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.

दादी : नहीं बेटा, आप के लिये कल डॉगी भी आ रहा है | तो 7 हो जायेंगे |

पिंटू : पर…दादी डॉगी तो बिल्ली

को खा जायेगा, तो फिर 6 हो जायेंगे !!!!

 

 

दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी हो जायेगी तो फिर 7 हो जायेंगे |

पिंटू : फिर बहन चली जायेगी शादी करके तो फिर 6 हो जायेंगे !!

दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा.. हो जायेगा तो फिर 7 हो जायेंगे..|

पिंटू : तब तक आप मर जाओगी वापस से 6 हो जायेंगे…!!!

दादी : कुत्ते….!!! जा TV देख

 

You may also like...