Top Funny Jokes in Hindi

वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता !
नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा!

उस दिन ऑफिस आने पर जब वर्मा जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया!
तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया!
दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे…!

वर्मा जी की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे!
इतने में चपरासी मिठाई का डब्बा लेकर आया…
और वर्मा जी को दिया !

वर्मा जी उठे……
आंखें तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा:- खाओ!
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे सभी ने मिठाई खा ली…!
“बधाई हो……वर्मा जी चिल्लाए…और कहा:-

मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीबियां प्रेग्नेंट हैं!
और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है!
बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है?
बिना देखे ‘Same As Above’ लिख देते हो!

और तो और….
इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनों में…
दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है !
😂😂😂
———————————————————

पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पप्पू अमरुद वाले से: इसमें तो कीड़ा है !
अमरुद वाला: ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
पप्पू: 2 किलो और दे दो। 😜😜😂
———————————————————

गुप्ता जी के पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी,
आरती की थाली गुप्ता जी के सामने आने पर,
गुप्ता जी ने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला।
वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी।
गुप्ता जी के कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर गुप्ता जी की ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया।
गुप्ता जी ने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया।
गुप्ता जी को अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई।
बाहर निकलते समय गुप्ता जी ने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया,
तब आंटी ने गुप्ता जी को बताया कि 10 का नोट निकालते समय आपका 2000 का नोट जेब से गिरा था, वो ही आपको वापिस किया था।
गुप्ता जी कोमा में हैं।
बोलो सत्यनारायण भगवान की जय!”
——————————————————-

एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चला गया!
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!
.
.
आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला:-
“सॉरी मैम पैसे नहीं हैं…!!”
आपकी कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया,
मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,
.
.
सारे दिन रोई…परेशान हुई
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर
खड़ी-खड़ी पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब…??
पैसे नहीं है…!!
.
.
पति गुस्सा करता हुआ बोला:-
और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गईं?
उनका कुछ नहीं कर पाईं?
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम
एक बेलन उनपर तोड़ आती उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता!
.
.
पत्नी बहुत ही धीरज से बोली:-
“बेलन तो आज एक और टूटेगा!
पैसा बैंक में नहीं.. तुम्हारे खाते में नहीं था..!!
———————————————————-

एक आदमी स्कूटर पर बैठ कर पिक्चर हाल के सामने
संता से पूछ बैठा..
आदमी :- भाईसाहब , स्कूटर स्टैंड कहाँ है?
.
संता :- भाईसाब, पहले आप अपना नाम बताइये?
आदमी :- रमेश!
संता :- आपके माता पिता क्या करते हैं?
आदमी :- क्यों? वैसे भाईसाब मैं, लेट हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू हो जाएगी!
.
संता :- तो जल्दी बताओ??
आदमी :- मेरी माँ , एक डॉक्टर हैं और मेरे पिता जी इंजीनियर हैं! अब बता दीजिये?
संता :- आपके नाम कोई जमीन जायजाद है?
आदमी :- हाँ , गांव में एक खेत मेरे नाम है ? प्लीज़ भाईसाब अब बता दीजिये स्कूटर का स्टैंड कहाँ है?
.
संता :- आखिरी सवाल, तुम पढ़े लिखे हो?
आदमी :- जी हाँ! मैं, MBA कर रहा हूँ ! अब बताइये जल्दी से !
संता :- भाईसाब, देखिये आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है,
आपके माता पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं,
आप खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं,
पर मुझे अफ़सोस है कि आप इतनी सी बात नहीं जानते कि….
स्कूटर का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है! 😀
————————————————————–

बच्चे की पैदाइश के बाद डिलीवरी रूम से
निकले एक घंटा बीत जाने पर औरत को अभी-अभी होश आया!

बदन में ताक़त बिलकुल ख़त्म हो गयी थी …
करवट लेना तो दूर की बात हिलने में भी बेपनाह दिक्कत हो रही थी!

उसने बड़ी मुश्किल से दाहिने हाथ को हरकत दी,
कुछ टटोला, हाथ को कुछ महसूस नहीं हुआ
फिर बाएँ हाथ को हरकत देने की कोशिश की…
कुछ नहीं हाथ लगा. वह बेचैन हो गई.
खयाल आया कहीं नीचे लुढ़क के गिर तो नहीं गया!
ओह खुदाया…!

हिम्मत जुटा कर बमुश्किल पलंग के नीचे देखा, नीचे भी नहीं …

मन में घबराहट होने लगी….. माथे पर पसीने की बूंदें नुमाया हो गयीं.

दूर खड़ी नर्.स को इशारे से बुलाया …
होंठ हिले पर अल्फ़ाज़ नहीं निकल सके.

नर्स ने औरत की घबराहट महसूस कर ली…
उसकी आँखें भी नम हो गयीं…
आखिर वह भी माँ थी, और माँ की तड़प को कैसे ना समझ पाती?

दौड़ कर इन्क्यूबेटर रूम से नव जन्मे बच्चे को लाकर उस माँ के हाथों में थमाते हुए कहा,
“मैं समझ सकती हूँ बहनलो …जी भर के देख लो.”

औरत अपनी तमाम हिम्मत जुटा कर माथा पोछते हुए बोली …
“बहुत शुक्रिया, लेकिन मैं तो अपना 🤳मोबाइल ढूँढ़ रही थी…
फेसबुक पर स्टेटस् लगाना है कि मैं माँ बन गयी हूँ.”
सचमुच इस दुनिया का अब कुछ नहीं हो सकता …
😃😄😅😂😁😀😂😛😂
—————————————————————-

बच्चा (कहानी सुनने के बाद) माँ से :- माँ मुझे भी तीन रानियाँ चाहिए, एक खाना बनाएगी, दूसरी गाना गाएगी, तीसरी मुझे नहलाएगी..
माँ (मुस्कुराते हुए) :- और तू सोएगा किसके साथ?
बच्चा :- सोऊँगा तो मैं आपके ही साथ माँ
माँ (भावुक होकर) :- मेरा लाल.. सौ साल जिए… पर ये बता फिर वो रानियाँ किसके साथ सोएँगीं?
बच्चा :- वो पापा के साथ सो जाएँगी।
पास में बैठे पापा :- जूग जूग जिए मेरा लाल…मेरा मुन्ना.. मेरा लाड़ला बेटा…हज़ार साल जिए!
पापा के आगे के 4 दांत एक ही बेलन में बाहर आ गए 😛😬😂😘😁
—————————————————————

लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) – पिज्जा खाओगी….?

गर्लफ्रेंड – नहीं, आज कल मैं ‘लाइट’ खा रही हूं!

लड़का (वेटर से) – मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए
और ये मैडम के लिए दो ‘एलईडी बल्ब’!!
—————————————————————-

पिता – पेपर कैसा गया?

बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,

चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!

पिता – और सवाल दो?

बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
————————————————————–

आज कल कानून बड़ा सख्त है..हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है,

चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था,

शर्ट पर भी लाल धब्बे थे…..

सब घबरा गए………
तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए… बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया….
एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया…

सब सदमे में थे..इतना खून..?

चचा से पूछा..चचा क्या हुआ..?
कोई बड़ी दुर्घटना ? कहीं गिर-गिरा गए क्या?

चचा बोले नहीं रे… प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का…
तो पान थूकते बखत भूल गए कि शीशा बन्द है…

You may also like...