Student Teacher Jokes
जो स्टूडेंट बहाने गढ़ने में बड़े ही माहिर होते हैं।
उल्लू टीचर को समझ के खुद वो जाहिल होते हैं।।
रात फेसबुक पे बिताके देर सुबह स्कूल आते हैं।
ऐसे बच्चे ही एग्जाम में हमेशा दिखते रोते हैं।।
आजकल के ये बच्चे देखो बड़ा उपहास करते है।
गाने सुनते हुए स्कूल का ये होमवर्क करते हैं।।
पढ़ाते टीचर कक्षा में नहीं ये ध्यान देते हैं।
खड़ा करके पूछ लो तो इधर-उधर देखते हैं।।
छात्रा बोली गुरूजी मेरी विनती सुन लो जी।
आज मेरे मार्क्स बड़े अच्छे आने चाहिए।।
गुरु बोले बेटा मेरे हाथ में जीरो है जी।
कॉपी में उत्तर तुम्हे सही लिखने चाहिए।।
भड़की हुई बाला देखो करने लगी झिंगालाला।
बोली ऐसे टीचर से कुछ नहीं चाहिए।।
इनको नहीं है ज्ञान, जीरो देना है पहचान।
ऐसी टीचर से भगवान जी बचाइये।।