Husband Wife Jokes
पत्नी: क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते ????
पति: अब क्या हुआ ??
पत्नी: तुम बहुत स्वार्थी हो
पति: भगवान के वास्ते अब बातओ भी , हुआ क्या है ?
पत्नी: वो जो तुम्हारे लैप टॉप में एक फोल्डर है ” My Documents”
तुम उसका नाम ” Our Documents” भी तो रख सकते थे न
I Hate You ….
————————
पत्नी :-
मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही
फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो।
पति :-
मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।
पत्नी :-
मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है
——————————–
पत्नी ने ऊँगली के इशारे से पति को बुलाया..
.
पति : बोल क्या काम है !
.
पत्नी : कुछ नहीं बस ऊँगली की ताकत चेक कर रही थी !!